news-details

महासमुंद : नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत 13 अगस्त को जन जागरूकता कार्यक्रम

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान का उद्देश्य देश के सभी जिलों में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और समाज में नशा मुक्त वातावरण तैयार करना है। वर्ष 2020 से प्रारंभ यह अभियान इस वर्ष अपने पाँच वर्ष पूर्ण कर रहा है। गत पाँच वर्षों में यह अभियान देश के विभिन्न वर्गों विशेष रूप से युवा वर्ग, स्वयंसेवी संगठन, शिक्षण संस्थान, समुदाय और जनसामान्य को जोड़ते हुए एक सशक्त जन आंदोलन के रूप में उभरा है।

इसी कड़ी में 13 अगस्त 2025 को प्रातः 10ः30 बजे जिला कार्यालय परिसर, कलेक्ट्रेट महासमुंद में नशामुक्ति के पक्ष में जनजागरूकता विकसित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान नशामुक्ति रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा तथा उपस्थित सभी लोगों को नशामुक्ति हेतु शपथ दिलाई जाएगी।

साथ ही, http://pledge.mygov.in/nasha-mukti-sankalp वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन शपथ भी ली जाएगी। कार्यक्रम में जिला कार्यालय स्तर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। जिला प्रशासन ने अधिक से अधिक लोगों से इस कार्यक्रम में सहभागिता कर नशा मुक्त समाज के निर्माण में योगदान देने की अपील की है।


अन्य सम्बंधित खबरें