news-details

महासमुंद : गाँव-गाँव में तिरंगा यात्रा की धूम

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान एवं छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम के अंतर्गत 13 अगस्त को जनपद पंचायत पिथौरा, ग्राम पंचायत बिछिया (पो) एवं ग्राम सांकरा एवं गांव-गांव में देश के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को प्रदर्शित करने तिरंगा रैली व स्वच्छता रैली का आयोजन देशभक्ति के उल्लास और उत्साह के साथ किया गया।
जनपद पंचायत पिथौरा से तिरंगा बाइक रैली का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज की शान में जयघोष करते हुए हुआ। 

जनपद पंचायत अध्यक्ष  उषा धृतलहरे, उपाध्यक्ष श्री ब्रम्हानंद पटेल, जनपद सदस्यगण, विधायक प्रतिनिधि  हरप्रसाद पटेल (अम्बू), एसडीओ (रा.) श्री बजरंग सिंह वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत  सी.पी. मनहर, थाना प्रभारी  उमेश वर्मा सहित जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में निकाली गई। जनपद पंचायत से रैली बस स्टैंड, गौरव पथ, थानेश्वर मंदिर चौक, बाजार चौक, लहरौद ओवर ब्रिज, एनएच-53, अंजलि स्कूल ओवर ब्रिज होते हुए थाना चौक और मुख्य मार्ग से वापस जनपद पंचायत पहुंचकर संपन्न हुई। मार्ग में जगह-जगह लोगों ने तिरंगे को सलामी दी और भारत माता की जय के नारे लगाए।

इसी तरह बसना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बिछिया (पो) में “हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता का उत्सव, स्वच्छता के संग“ अभियान के तहत स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली में जनपद पंचायत बसना के सीईओ पीयूष सिंह ठाकुर, वरिष्ठ करारोपण अधिकारी राजनारायण शर्मा, करारोपण अधिकारी गिरधारी पटेल व रूपसिंह सिदार, सरपंच रीना गढ़तिया, उपसरपंच संतोषी बंजारा, सचिव मेघनाद पटेल, शासकीय उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, सक्रिय महिला समूह, स्वसहायता समूह सदस्य तथा स्कूली छात्र-छात्राएं तिरंगे और नारे के साथ देशभक्ति का संदेश फैलाते हुए शामिल हुए।

सांकरा में तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रामवासियों के साथ बड़ी संख्या में युवाओं और विद्यार्थियों ने भाग लिया। यात्रा में ग्राम पंचायत सांकरा के सरपंच सतपाल सिंह छाबड़ा, पूर्व जनपद अध्यक्ष, अध्यक्ष हलधर साहू, जनपद सदस्य पुरुषोत्तम धृतलहरे एवं कवलजीत सिंह छाबड़ा, मनोज बारिक, विद्यालय प्राचार्य दीपक देवांगन, ग्राम पंचायत सचिव यशवंत डड़सेना सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीण शामिल रहे। पूरे मार्ग में तिरंगे लहराते हुए और देशभक्ति के गीतों व नारों के साथ रैली निकाली गई। जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति गीत से गूंजता रहा। वहीं ग्राम पंचायत कोटगढ़ में स्कूली बच्चों ने तिरंगा यात्रा में उत्साहपूर्वक भाग लिया। नन्हें स्कूली बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ हाथों में झंडा लहराते हुए गांव का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने देशभक्ति गीतों और नारों से गांव के वातावरण को देशभक्तिमय कर दिया।


अन्य सम्बंधित खबरें