
CG : अचानक सड़क पर गिरने से बाइक सवार युवक की मौत, समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस
अंबिकापुर। जिले में एक बाइक सवार युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। रिंग रोड नमना कला में एक युवक बाइक से कहीं जा रहा था, तभी अचानक वह जमीन पर गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो। वीडियो में देखा जा रहा है कि बाइक एक कार और गाय के बीच टकरा गई और बाइक सवार नीचे गिर गया, और उसके सिर में चोट लगने से उसके सिर से खून निकलने लगा।
जानकारी के अनुसार लोगों ने एम्बुलेंस को इसकी सुचना दी गई, लेकिन एम्बुलेंस 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची। एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची, जिसके कारण युवक की जान नहीं बचाई जा सकी।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल से 1 किलोमीटर की दूरी में कई अस्पताल है, लेकिन युवक को किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया। वहीं मौत की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह साफ़ होंगी।