news-details

CG : आरटीआई कार्यकर्ता ने माँगा शपथ ग्रहण समारोह में हुए खर्च की जानकारी, माटी कला बोर्ड अध्यक्ष ने दी डंडे से पिटवाने की धमकी !

छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार से सवाल पूछने का अधिकार अब आम आदमी को शायद नही है. प्रदेश भ्रष्टाचार के दलदल में धसती जा रही है, और जब इसपर कोई सवाल पूछो तो केस करने और डंडा से पिटवाने के धमकी दी जाती है.

ताजा मामला छत्तीसगढ़ में हुए माटी कला बोर्ड के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर है, जिसपर पिथौरा से आरटीआई कार्यकर्त्ता महेश प्रजापति ने शपथ ग्रहण समारोह में हुए खर्च की जानकारी सूचना अधिकार अधिनियम के तहत मांगी थी, इस मामले उन्हें किसी तरह की जानकारी तो नहीं मिली, लेकिन आरोप है कि माटी कला बोर्ड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष शंभू नाथ चक्रवर्ती ने महेश प्रजापति को फोन पर केस कर दूंगा और डंडा से पिटवाने की धमकी दी है.

उक्त मामले की शिकायत महेश प्रजापति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से की है, शिकायत के बाद उन्होंने बताया कि यह धमकी उन्हें 04 अगस्त 2025 को मोबाइल कॉल पर दी गई थी, जिसका 29 सेकेंड का कॉल रिकॉर्ड सूचना अधिकार की कॉपी साक्ष्यों सहित उनके पास उपलब्ध है, तथा इसे उन्होंने मंत्रालय नवा रायपुर, व मुख्यमंत्री सचिवालय में प्रस्तुत किया है.

उन्होंने निवेदन किया है कि इस गंभीर प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जाए तथा माटी कला बोर्ड अध्यक्ष के विरुद्ध विधि सम्मत एवं प्रशासनिक कार्रवाई की जाए.


अन्य सम्बंधित खबरें