news

महासमुंद : एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग में कक्षा 11वीं में लेटरल एंट्री से प्रवेश

चयन परीक्षा में शामिल होने 23 अगस्त तक कर सकते हैं आवेदन

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग महासमुंद में सीबीएसई पाठ्यक्रम कक्षा 11वीं (हिन्दी माध्यम) शिक्षा सत्र 2025-26 हेतु लेटरल एंट्री के माध्यम से रिक्त सीटों की पूर्ति के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में रिक्त सीट बालक संख्या 11 है। इच्छुक अभ्यर्थी 18 अगस्त 2025 से 23 अगस्त 2025 तक प्रातः 10ः00 बजे से शाम 4ः00 बजे तक प्रवेश के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। चयन परीक्षा का आयोजन 25 अगस्त 2025 को सुबह 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक विद्यालय परिसर में किया जाएगा। परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र 5 खंडों में होगा, प्रत्येक खंड में 20-20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे। इच्छुक छात्र इस संबंध में अधिक जानकारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भोरिंग से प्राप्त कर सकते हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें