news-details

छत्तीसगढ़ में की जाएगी गौ सेवकों और चरवाहों की भर्ती, हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी





रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार गौधाम योजना शुरू करने जा रहें. इस योजना के तहत हर जिले में गौधाम बनाए जाएंगे, जो पंजीकृत गौशालाओं से अलग होंगे. इसके लिए गौसेवकों और चारवाहों की भर्ती की जाएगी. इन्हें सरकार द्वारा मासिक वेतन दिया जाएगा. जिसे वित्त विभाग से अनुमति भी मिल गई है.

इसके लिए पशुधन विकास विभाग ने कलेक्टरों को निर्देश भी जारी कर दिया है. गौ धाम में क्षमतानुसार अधिकतम 200 गाय-गौवंश रखे जा सकेंगे. गौवंश की सुरक्षा, संरक्षण और संवर्धन को ध्यान में रखते हुए गौधाम स्थापित किए जाएंगे. इन गौधामों में गायों के लिए चारा, पानी ओर अन्य व्यवस्थाएं की जाएंगी. गायों की सेवा के लिए गौसेवक और चरवाहों की नियुक्ति होगी, उन्हें भी मानदेय दिया जाएगा.

जानिए कितनी मिलेगी सैलरी?

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की जा रही गौधाम योजना के तहत गौठानों की जगह ‘गौधाम’ बनाए जाएंगे. जहां चरवाहों और गौशेवकों की भर्ती की जाएगी. चरवाहा को प्रति महीने 10916 रुपए का वेतन मिलेगा, वहीं गौसेवक को हर महीने 13126 रुपये वेतन दिए जाएंगे.


 

जानिए क्यों शुरू की गई यह योजना

गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में तीन अलग-अलग हुए हादसों में 90 गायों की मौत हो गई. गायों के मरने से हड़कंप मच गया इसके बाद से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा यह फैसला लिया गया है. छत्तीसगढ़ में वित्त विभाग की तरफ से गौधाम योजना को स्वीकृति मिल चुकी है. इसके बाद से पशुधन विकास विभाग ने कलेक्टरों व फील्ड अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है.

कहां कहां बनेगा गौधाम

छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग नियम 2005 के तहत जिला प्रशासन की स्वीकृत्ति मिलने के बाद गौधाम स्थापित किए जएंगे. गौधाम की स्थापना उन शासकीय जमीनों पर की जाएगी, जहां सुरक्षित बाड़ा, पशु शेड, पर्याप्त जल आपूर्ति और बिजली की सुविधा उपलब्ध होग. पहले चरण के तहत गौधाम प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के आसपास स्थित ग्रामीण क्षेत्रों में बनाने की योजना है. जिसमें निराश्रित और घुमंतू गौवंशीय पशु के अलावा गृह विभाग द्वारा कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 (संशोधित 2011) और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण नियम 2014 के तहत जब्त गौवंश को रखा जाएगा.


अन्य सम्बंधित खबरें