
CG : रोजगार सहायक पर पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप
जांजगीर-चांपा। जिले के पामगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत महका में प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सहायक पुराने मकानों को पीएम आवास योजना में दिखाकर लाखों रुपये का आहरण कर रहा है। शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है।
बता दे कि जांजगीर-चांपा के पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत महका में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सहायक शशि टंडन ने 10 से 15 साल पुराने मकानों को पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत दिखाया और संबंधित उपभोक्ताओं के नाम पर लाखों रुपये का भुगतान करा लिया। ग्रामीण बताते हैं कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि इसी लापरवाही के कारण रोजगार सहायक के हौसले बुलंद हैं और वह खुलेआम योजना में भ्रष्टाचार कर रहा है।