news-details

Instagram बनाम YouTube: किस प्लेटफॉर्म से होती है कंटेंट क्रिएटर्स को ज्यादा कमाई?

सोशल मीडिया अब सिर्फ टाइमपास का जरिया नहीं रहा, बल्कि लोगों के लिए मोटी कमाई का सबसे बड़ा साधन बन चुका है। आज लाखों क्रिएटर्स Instagram और YouTube पर कंटेंट बनाकर पैसे कमा रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर दोनों में से कौन-सा प्लेटफॉर्म ज्यादा फायदेमंद है? आइए जानते हैं—

Instagram से कमाई कैसे होती है?

इंस्टाग्राम पर सीधी विज्ञापन कमाई सभी को नहीं मिलती, लेकिन कई दूसरे रास्तों से अच्छा पैसा बनाया जा सकता है।

एफिलिएट मार्केटिंग: किसी प्रॉडक्ट को प्रमोट करके कमीशन मिलना।

ब्रांड कोलैबोरेशन: कंपनियों के लिए रील्स या पोस्ट बनाकर कमाई।

लाइव स्ट्रीमिंग: दर्शकों से गिफ्ट्स और बैज के जरिए पैसा कमाना।

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स तेजी से बढ़ते हैं और यही ब्रांड डील्स पाने का सबसे आसान रास्ता बनता है। खासतौर पर फैशन, ट्रेवल, फूड और लाइफस्टाइल से जुड़े क्रिएटर्स को यहां ज्यादा मौके मिलते हैं।

YouTube से कमाई कैसे होती है?

यूट्यूब पर सबसे बड़ी कमाई Google AdSense से होती है। यानी आपके वीडियो पर जितने ज्यादा व्यूज और ऐड्स होंगे, उतना ज्यादा पैसा मिलेगा। इसके अलावा—

मेंबरशिप प्लान्स

स्पॉन्सरशिप डील्स

एफिलिएट लिंक

सुपर चैट और सुपर थैंक्स

यूट्यूब की खासियत यह है कि आपकी पुरानी वीडियो भी सालों तक कमाई करती रहती है। यानी एक बार मेहनत करो और लंबे समय तक फायदा लो।

Instagram vs YouTube: किसमें ज्यादा कमाई?

YouTube पर इनकम ज्यादा स्थिर और लंबे समय तक चलने वाली होती है। यहां कंटेंट evergreen रहता है और AdSense से लगातार पैसा आता रहता है।

Instagram पर इनकम ज्यादातर ब्रांड डील्स और एंगेजमेंट पर टिकी होती है। यहां वायरल होने के मौके ज्यादा हैं, लेकिन इनकम उतनी स्थिर नहीं रहती।


कितनी कमाई हो सकती है?

YouTube: अगर किसी के 1 लाख सब्सक्राइबर और अच्छे-खासे व्यूज हैं, तो वह हर महीने ₹50,000 से ₹2 लाख या उससे ज्यादा कमा सकता है।

Instagram: जिनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उन्हें एक प्रमोशनल पोस्ट से ₹5,000 से लेकर ₹50,000 तक मिल सकता है। यह ब्रांड और डील्स पर निर्भर करता है।


अन्य सम्बंधित खबरें