news-details

CG : सब्सिडी में ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर किसानों से लाखों की ठगी, कांग्रेस नेता के खिलाफ शिकायत

राजनांदगांव। जिले में सब्सिडी से किसानों को ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया हैं । जिले के लालबहादुर नगर क्षेत्र के अलग-अलग गांव के 11 किसानों से ट्रैक्टर खरीदी में 4 लाख की सरकारी सब्सिडी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में ग्राम बरमपुर निवासी कांग्रेस नेता त्रिलोक यादव के खिलाफ किसानों ने शिकायत की है।


शिकायत आवेदन लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे किसानों ने कहा कि लगभग 1 साल 11 माह पहले त्रिलोक उर्फ मोनू यादव द्वारा किसानों को सब्सिडी में ट्रैक्टर दिलाने की बात कही गई और दस्तावेज बनाने 10-10 हजार रुपए मांगे गए । इसके लगभग 15 दिन बाद मोनू यादव ने किसानों को कहा कि उनका ट्रैक्टर शोरूम पहुंच गया है। ट्रैक्टर लेने जाना है, जिसके लिए 1 लाख 30 हजार रुपए नगद देना होगा, तो सभी किसानों ने नगद रुपए दे दिए। इसके बाद मोनू यादव ने किसानों को कहा कि दुर्ग के शोरूम में आपका ट्रैक्टर आ गया है, जाकर देख लेना। किसानों ने बताया कि जब वह शोरूम पहुंचे तो शोरूम में ना उनका कोई कागजात जमा हुआ था और ना ही उनका कोई ट्रैक्टर आया था।

 

किसानों का कहना है कि कांग्रेस नेता त्रिलोक यादव द्वारा गांव के एक किसान को ट्रैक्टर दिलाया गया था, जिसके चलते वह उसके झांसे में आ गये। ठगी का शिकार हुए संतोष धरमगुड़े, परमानंद कंवर, निर्मला बाई बंसोड़, योगेश कंवर, राजेंद्र कंवर, भूपेंद्र पड़ोती, संतोष साहू, बबलू कंवर सहित अन्य किसानों ने मामले की शिकायत चिचोला पुलिस चौकी, एसपी और कलेक्टर से की है। किसानों ने कहा कि उन्होंने रकम नगद दी थी, जिसका कोई सबूत उनके पास नहीं है जिसकी वजह से कहीं भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।



अन्य सम्बंधित खबरें