news-details

20 अगस्त को प्लेसमेन्ट कैम्प का किया जाएगा आयोजन, 602 पदों पर होगी भर्ती

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के द्वारा 20 अगस्त दिन गुरुवार को न्यू सर्किट हाउस, रिंग रोड तिलसिवां में प्रातः 11 बजे से 03 बजे तक जीवन शैली महिला उत्थान हेतु दर्जी मास्टर 15 पद एवं सेल्स गर्ल 12 पद शैक्षणिक योग्यता 10वीं, आजाद वेलफेयर हेतु सोलर पैनल रिपेयर टेक्निकल के 15 पद शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, आस्था महिला शिक्षा समिति हेतु सहायक ब्यूटीशियन के लिए 12 पद शैक्षणिक योग्यता 08वीं पास, अपेक्षा शैक्षिक एवं सामाजिक कल्याण सोसायटी हेतु राज मिस्त्री के लिए 10 पद शैक्षणिक योग्यता 05वीं पास, सेफ इंटेलिजेंस सिक्योरिटी सर्विस भिलाई हेतु सुरक्षा गार्ड 25 पद, सुरक्षा पर्यवेक्षक 15 पद एवं लेबर 30 पद शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं एवं 05वीं पास, एलआईसी अम्बिकापुर हेतु बीमा सखी (पुरुष) 15 पद बीमा सखी (महिला) 15 पद शैक्षणिक योग्यता 12वीं एवं 10वीं पास, छ.ग. स्कोप स्किल फाउंडेशन हेतु सहायक प्रोडक्शन 200 पद शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं एवं आईटीआई डिप्लोमा, आस्वी ट्रेक्टर हेतु सेल्स बॉय 06 पद, कम्प्यूटर टैली ऑपरेटर 01 पद शैक्षणिक योग्यता 

10वीं, 12वीं एवं अकाउंट टैली, सहायक नर्सिंग 50 पद, ग्राहक सेवा कार्यकारी 30 पद, सुरक्षा गार्ड 25 पद, फिटर 18 पद, वेल्डर 18 पद, बैंकिंग सेक्टर 15 पद, फील्ड ऑफिसर 15 पद, पैंकेजिंग स्टाफ 20 पद, सेल्स कार्यकारी 20 पद डिलिवरी बॉय 10 पद शैक्षणिक योग्यता 10वीं से स्नातक तक, यूबी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड बिजली मिस्त्री 02 पद, फिटर 04 पद, हैवी ड्राइवर 02 पद शैक्षणिक योग्यता आईटीआई इलेक्ट्रीशियन, फिटर एवं 10वीं पास, एसएन न्यूट्रिशन एलएलपी हेतु फार्मासिस्ट 01 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन 01 पद पर्यवेक्षक 01 पद शैक्षणिक योग्यता एमएससी रसायन विज्ञान, बीएससी रसायन शास्त्र एवं स्नातक पास विभिन्न पदों पर भर्ती करने हेतु 01 दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं में निम्नानुसार विभिन्न कुल 602 पदों पर कार्य करने हेतु भर्ती शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि मूल दस्तावेज, के साथ पेन कार्ड, बैंक पास बुक, आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।


अन्य सम्बंधित खबरें