news-details

CG : सड़क पर खुलेआम रोमांस करते नज़र आए युवक और युवती, रोमांटिक अंदाज़ में बाइक पर बैठी प्रेमिका

दुर्ग। ज़िले के सेक्टर-10 क्षेत्र में इन दिनों एक वायरल वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इस वीडियो में एक युवक और युवती खुलेआम सड़क पर इस तरह रोमांस करते नज़र आए कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं। आमतौर पर सड़क पर लोग वाहन चालकों से उम्मीद करते हैं कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करेंगे और दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे, लेकिन इस वीडियो में दिखा कपल बिल्कुल लापरवाह नज़र आया।

आपको बता दें कि भिलाई के सेक्टर-10 में आज शाम 4 से 5 बजे के बीच कपल का सड़क पर रोमांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है,ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर लोगों में नाराज़गी।वीडियो में साफ दिखाई देता है कि युवक बाइक चला रहा है और उसकी प्रेमिका बाइक की टंकी पर उल्टी दिशा में बैठी हुई है। युवती अपने साथी को कसकर पकड़कर रोमांटिक अंदाज़ में दिख रही है। दोनों सड़क पर इस तरह एक-दूसरे में मशगूल थे मानो बाकी दुनिया उनके लिए मायने ही नहीं रखती। हैरानी की बात यह रही कि न तो युवक और न ही युवती ने हेलमेट पहन रखा था और न ही उन्होंने किसी ट्रैफिक नियम की परवाह की।


अन्य सम्बंधित खबरें