
बागबाहरा : डंडे और पत्थर से किया वार, पति-पत्नी घायल
बागबाहरा : वार्ड नंबर 14 पोटरपारा से पति-पत्नी के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. आरोप है कि युवक ने डंडे और पत्थर से वार कर दोनों को चोट पहुँचाया. मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.
वार्ड नंबर 14 पोटरपारा बागबाहरा निवासी प्रियंका महानंद ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. प्रियंका ने बताया, 21 अगस्त 2025 को शाम करीब 4 बजे बाहर हो रहे गाली गलौज की आवाज को सुनकर वह अपने घर से निकलकर काली मंदिर के पास जाकर देखी तो उसके पति कुमुद रंजन महानंद को ओमसागर किसी बात को लेकर अश्लील गाली गलौज कर रहा था.
प्रियंका ने क्यों गाली गलौज कर रहे हो कहा तो तु कौन होती है मुझे बोलने वाली कहते हुये जान से मारने की धमकी दी.
आरोपी ने कुमुद के साथ डंडे से मारपीट की, जिससे उसके चेहरे व बांये पैर में चोट लगी है तथा प्रियंका के सिर में पत्थर से वार कर चोट पहुँचाया. आरोपी ने दोनों को जान से मारने की धमकी भी दी.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी ओम सागर के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.