news-details

1 सितंबर से बदल जाएंगे SBI Credit Card के नियम, जानें नया अपडेट

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए नया नियम लागू करने का ऐलान किया है। 1 सितंबर 2025 से कुछ खास कार्ड्स पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। अब डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स, मर्चेंट्स और सरकारी ट्रांजैक्शंस पर रिवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।

ये नियम केवल लाइफ़स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड, लाइफ़स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड सिलेक्ट और लाइफ़स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड प्राइम पर लागू होंगे। यानी अगर आप इनमें से किसी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो गेमिंग और सरकारी भुगतान पर अब रिवार्ड अर्जित नहीं कर पाएंगे।

यह पहली बार नहीं है जब बैंक ने ऐसा कदम उठाया हो। इससे पहले दिसंबर 2024 में भी कुछ कार्ड्स पर रिवार्ड प्वाइंट्स की सुविधा बंद की गई थी। वहीं, एचडीएफसी बैंक ने भी जुलाई 2025 में इसी तरह का नियम लागू किया था।

अगस्त 2025 में हुआ बड़ा बदलाव

11 अगस्त से एसबीआई ने कुछ को-ब्रांडेड एलाइट और प्राइम कार्ड्स पर मिलने वाली कंप्लीमेंट्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस सुविधा बंद कर दी। पहले इन कार्ड्स पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का बीमा कवर मिलता था, लेकिन अब यह लाभ उपलब्ध नहीं होगा।

नया को-ब्रांडेड कार्ड लॉन्च

इसी बीच, एसबीआई ने बैंक ऑफ महाराष्ट्र के साथ मिलकर नया को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इसमें तीन वेरिएंट शामिल हैं –

Bank of Maharashtra SBI Card ELITE

Bank of Maharashtra SBI Card PRIME

Bank of Maharashtra SimplySAVE SBI Card


इन कार्ड्स पर फ्यूल सरचार्ज छूट, ट्रैवल डिस्काउंट, यूटिलिटी बिल पेमेंट और रिवार्ड प्वाइंट्स जैसी सुविधाएं मिलेंगी। ये कार्ड्स RuPay और Visa दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें