news-details

बसना : स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण

उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण हुआ जिसमें विकासखंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला, बीआरसीसी बद्री विशाल जोल्हे व सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर सभी अधिकारीयों के मार्गदर्शन में हुआ.

कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर आरिफ बेग संकुल समन्वयक अंकोरी, शरण कुमार दास डी आर जी एफ अल एन, अमित कुमार भोई संकुल समन्वयक जेवरा, अरुण कुमार प्रधान संकुल समन्वयक, संतोषी साहू व ब्लॉक नोडल वीरेंद्र कुमार साहू के निर्देशन में हुआ.


अन्य सम्बंधित खबरें