news-details

महासमुंद : स्टीटोटिक लीवर डिजीज पर एकदिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

स्वामी आत्मानंद शासकीय आदर्श अंग्रेजी माध्यम महाविद्यालय महासमुंद में संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. डॉ. अनसूईया अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज स्टीटोटिक लीवर डिजीज पर एकदिवसीय स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । 

कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 5 में मां सरस्वती की पूजन अर्चन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर सर्वेश दुबे, (एम. डी. आयुर्वेद) शासकीय आयुष पॉलीक्लिनिक महासमुंद उपस्थित थे। स्वागत उद्बोधन की कड़ी में प्राचार्य डॉ. अग्रवाल ने लिवर को स्वस्थ रखने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बदलती जीवनशैली में यह रोग गंभीर समस्या बनता जा रहा है। 

तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ. दुबे ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि स्टीटोटिक लीवर डिजीज, कैंसर के बाद तेजी से बढ़ती दूसरी बड़ी बीमारी बनती जा रही है। उन्होंने आंकड़ों के माध्यम से यह भी स्पष्ट किया कि समय रहते जागरूकता और जांच न होने पर यह रोग घातक रूप ले सकता है। 

डॉ. दुबे ने सभी से अपील की कि वर्ष में कम से कम एक बार स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करवाएं ताकि किसी भी रोग का समय पर निदान हो सके। उन्होंने खानपान, नियमित व्यायाम और संयमित दिनचर्या को लिवर को स्वस्थ रखने के लिए अनिवार्य बताया। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाएँ दूर कीं, जिनका समाधान डॉ. दुबे ने सरल भाषा में किया। इसके पश्चात महाविद्यालय के संस्था प्रमुख प्राचार्य डॉ. अग्रवाल, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रतिमा चंद्राकर एवं श्री तरुण कुमार बांधे सहा. प्रा. अर्थशास्त्र के द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अंत में आभार प्रदर्शन अतिथि व्याख्याता आलोक हिरवानी (कंप्यूटर साइंस) द्वारा किया गया।

इस प्रकार यह कार्यक्रम बच्चों को स्वास्थ्य पर जागरूक करने में पूरी तरह सफल और ज्ञानवर्धक रहा।

इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक रवि देवांगन एवं अतिथि व्याख्याता डॉ. ग्लैडिस एस. मैथ्यू समाजशास्त्र, हरिशंकर नाथ राजनीति विज्ञान, मुकेश सिन्हा कंप्यूटर एप्लीकेशन, माधुरी दीवान वाणिज्य, चित्रेश बरेठ रसायन शास्त्र, संजय कुमार अंग्रेजी, खुशबू सिन्हा ग्रंथपाल, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


अन्य सम्बंधित खबरें