news-details

दिवाली और छठ पर्व के दौरान चलेंगी 12 हज़ार से ज़्यादा विशेष ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी छुट

रेलवे दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 12 हज़ार से ज़्यादा विशेष रेलगाडि़यां चलाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में कहा कि 13 से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा और 17 नवंबर से एक दिसंबर के बीच वापसी यात्रा करने वाले यात्रियों को वापसी टिकटों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

रेलवे दिवाली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 12 हज़ार से ज़्यादा विशेष रेलगाडि़यां चलाएगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज नई दिल्ली में कहा कि 13 से 26 अक्टूबर के बीच यात्रा और 17 नवंबर से एक दिसंबर के बीच वापसी यात्रा करने वाले यात्रियों को वापसी टिकटों पर 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना इसी त्योहारी सीज़न में लागू की जाएगी और इससे बड़ी संख्या में यात्री लाभान्वित होंगे।

केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि गया से दिल्ली, सहरसा से अमृतसर, छपरा से दिल्ली और मुजफ्फरपुर से हैदराबाद के लिए चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध से संबंधित महत्वपूर्ण स्थलों को कवर करने वाली एक नई सर्किट ट्रेन भी शुरू की जाएगी।


अन्य सम्बंधित खबरें