news-details

छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में भारी वर्षा की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तरी गुजरात में शनिवार तक अत्यधिक तेज बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। पूर्वानुमान के अनुसार अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र में मूसलाधार वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने उत्तरी गुजरात में शनिवार तक अत्यधिक तेज बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम, सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी राजस्थान और मध्य महाराष्ट्र में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार वर्षा की संभावना व्यक्त है। 

बिहार, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी राजस्थान, कोंकण, गोवा और ओडिशा में भी आज तेज बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, बिहार, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली चमकने और तेज़ हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।


अन्य सम्बंधित खबरें