
पटेवा : शराब दुकान में लाखों की हेराफेरी, पुलिस ने दर्ज की FIR
कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान जोगीडीपा पटेवा में मदिरा विक्रय की राशि में लाखों की हेराफेरी का मामला सामने आया है. आरोप है कि मदिरा दुकान के कर्मचारियों और कैश कलेक्शन कंपनी के कर्मचारी की संलिप्तता में यह राशि की हेराफेरी की गई. मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी महासमुन्द से जुलाई माह में कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान जोगीडीपा पटेवा की मदिरा विक्रय की राशि एवं बैंक में जमा राशि में अंतर की सुचना मिलने पर इगल हंटर सॉल्युशन लिमिटेड कंपनी के जिला कोऑर्डिनेटर आदित्य दुबे ने 18 अगस्त 2025 को मदिरा दुकान में आबकारी स्टाफ के साथ पहुंचकर मदिरा दुकान का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान मदिरा दुकान में उपलब्ध कुछ बैंक जमा पर्ची को देखने में कुछ ओवर राइटिंग एवं छेडछाड होना पाया गया.
संदेह के आधार पर कैश कलेक्शन ऐजेन्सी सी.एम.एस. द्वारा बैंक में जमा राशि की पर्ची मंगाई जिसमें जुलाई माह की कुल देशी मदिरा की कुल विकय राशि में से 18,71,450 रुपये एवं विदेशी मंदिरा की विक्रय राशि में से 12,64,277 रूपये कम होना पाया गया.
इसी प्रकार 1 अगस्त से 18 अगस्त तक के मदिरा विकय राशि देशी मदिरा विकय राशि में 1,29,120 एवं विदेशी मदिरा की विक्रय राशि में से 4,00,342 रुपये कम होना पाया गया. इस प्रकार माह जुलाई की कुल अंतर राशि 31,35,727 रुपये एवं अगस्त माह की कुल अंतर राशि 16,09,462 रुपये, इस प्रकार कुल अंतर राशि 47,45,189 रुपये होना पाया गया. मदिरा विक्रय राशि के कमी के सबंध में दुकान में कार्यरत मुख्य विक्रयकर्ता जुबेर सिद्धकी, सेल्समैन गोविन्द ध्रुव एवं CMS कंपनी के कर्मचारी की संलिप्तता पायी गई.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जुबेर सिद्दिकी , गोविन्द ध्रुव , CMS कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ धारा 3(5)-BNS, 316(5)-BNS, 318(4)-BNS, 336(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.