news-details

सरायपाली : मुंधा में जन्म दिवस पर न्योता भोज का आयोजन

ग्राम मुंधा में भूतपूर्व सरपंच शिशुपाल पटेल की पोती कु.अनुष्का पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन किया गया। भोज में बच्चों को स्वादिष्ट व्यंजन जैसे—भात , दाल,पनीर, खीर, पुरी, पापड़, बूंदी, कचौड़ी, मिठाई तथा केक परोसे गए।

इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला मुंधा के सभी विद्यार्थी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रसोईया सहित पटेल परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आनंद और उत्साह का वातावरण बना रहा।

शाला परिवार की ओर से बालिका अनुष्का को दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गईं तथा प्रार्थना की गई कि वे ऐसे ही सौ वर्षों तक अपना जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाएँ।

अंत में विद्यालय की प्रधानपाठक शीला विश्वास ने सभी अतिथियों और पटेल परिवार का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के प्रेरणादायी आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।


अन्य सम्बंधित खबरें