
जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद ने किया विकास खंड सरायपाली के विद्यालयों का औचक निरीक्षण
विकासखंड सरायपाली के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला दर्राभाठा एवं हायर सेकेंडरी स्कूल केदुवां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक शाला दर्राभाठा में अध्यनरत कक्षा पहली,दूसरी के बच्चे 20 तक पहाड़ा,किताब पठन,जोड़, गुणा संक्रियाएं सहज ही कर लेते हैं। कक्षा चौथी, पांचवी के सभी बच्चों को भिन्न की अवधारणा की समझ है। बच्चों को लेवल 1, 2, 3 में बाँटकर अध्यापन कराया जाता है जिसका परिणाम बहुत ही बेहतर है।
मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को भी देखा गया। विद्यालय के बच्चे 25 तक सीधी एवं उल्टी पहाड़ा पढ़ कर सुनाएं।बच्चों के लर्निंग आउट कम को देखते हुए।जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी ने प्रधान पाठक दया नायक एवं स्टाफ की भूरी-भूरी प्रशंसा की। हायर सेकेंडरी स्कूल केदुवां का औचक निरीक्षण किया बच्चों के गुणवत्ता में सुधार हेतु प्राचार्य को दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान बिना अवकाश आवेदन अनुपस्थित शिक्षक एवं भृत्य का एक दिन के वेतन काटने के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु प्राचार्य को निर्देशित किये ।