news-details

अब GPT, Gemini, Claude जैसे एडवांस्ड AI मॉडल्स का मिलेगा फ्री एक्सेस

टेलीकॉम दिग्गज भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है। कंपनी ने AI सर्च स्टार्टअप Perplexity के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत एयरटेल के सभी ग्राहक एक साल तक Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त पा सकते हैं। इसकी मार्केट वैल्यू लगभग ₹17,000 है।

क्या मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन में?

Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन के साथ यूज़र्स को एडवांस्ड AI मॉडल्स का एक्सेस मिलेगा, जिनमें शामिल हैं –

GPT-4.1

Claude 4.0 (Sonnet)

Gemini 2.5 Pro

Grok 4

और अन्य एडवांस्ड मॉडल्स


इसके अलावा इसमें रोजाना 300 Pro सर्चेस, डीप रिसर्च मोड, फाइल अपलोड और एनालिसिस (PDF, CSV, इमेज, ऑडियो-वीडियो), AI इमेज जेनरेशन, और विज्ञापन-मुक्त अनुभव जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी दी जा रही हैं।

कैसे मिलेगा यह फायदा?

यूज़र को बस Airtel Thanks App खोलकर “Rewards” सेक्शन में जाना होगा।

वहाँ Perplexity Pro का ऑफर दिखेगा।

"Claim Now" पर क्लिक करने के बाद साइन-इन करके अकाउंट बनाया जा सकता है।

एक बार एक्टिवेट होने पर सब्सक्रिप्शन 12 महीने तक मुफ्त रहेगा।

किन्हें मिलेगा फायदा?

यह ऑफर सभी Airtel यूज़र्स (Prepaid, Postpaid, Broadband और DTH ग्राहक) के लिए मान्य है।

क्यों खास है यह ऑफर?

भारत में पहली बार किसी टेलीकॉम कंपनी ने इस स्तर पर एडवांस्ड AI एक्सेस दिया है। इससे छात्र, रिसर्चर, कंटेंट क्रिएटर्स और प्रोफेशनल्स सभी को फायदा मिलेगा। वहीं, Airtel इस ऑफर के जरिए अपने 36 करोड़ ग्राहकों को डिजिटल इनोवेशन से जोड़ने का काम कर रहा है।


अन्य सम्बंधित खबरें