
CG : अमेजन में कैसे बिक रहा है अवैध हथियार ? SP अंकिता शर्मा ने नोटिस भेजकर 3 दिन में मांगा जवाब
डेस्क। सक्ति पुलिस ने थाना मलखरोदा में एक आरोपी से बरामद प्रतिबंधित चाकू के मामले में ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया को नोटिस जारी किया है। जांच में पाया गया कि यह चाकू अमेजन के माध्यम से खरीदा गया था। अब पुलिस ने अमेजन इंडिया को नोटिस थमा दिया है और तीन दिन में जवाब मांगा है कि आखिर उनके प्लेटफॉर्म पर ऐसा अवैध हथियार कैसे बिक रहा है।
पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा के निर्देश पर जारी नोटिस में साफ कहा गया है कि शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा 5 और 20 के तहत ऐसे बटन चाकू, स्वचालित ब्लेड और आक्रामक हथियारों की बिक्री व डिलीवरी पूरी तरह गैरकानूनी है। अब पुलिस ने अमेजन से जवाब मांगते हुए यह भी कहा है कि अगर प्लेटफॉर्म इस अपराध में सहभागी पाया गया, तो कंपनी व जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी। पुलिस ने अमेजन इंडिया को यह निर्देश भी दिया है कि छत्तीसगढ़ राज्य और विशेष रूप से सक्ति जिले में किसी भी प्रकार के प्रतिबंधित हथियार की बिक्री और डिलीवरी तत्काल रोकी जाए। यदि कंपनी ने तय समय पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया या बिक्री बंद नहीं की, तो अमेजन इंडिया और उससे जुड़े जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।