news-details

बसना : नशीली टेबलेट के साथ युवक गिरफ्तार

बसना के सिटी ग्राउंड के पास पुलिस ने नशीली टेबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से 10 पत्ता टेबलेट जप्त किया गया.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त को मुखबिर की सुचना पर पुलिस सिटी ग्राउंड के पास पहुंची, जहाँ आरोपी सुशांत कुमार चौहान पिता स्व. भवन कुमार चौहान उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नं. 11 सांई नगर बसना भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाई टेबलेट रखकर बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहा था.

संदेही सुशांत कुमार चौहान के कब्जे से अवैध नशीली टेबलेट Nitrosun 10 Mg 10 पत्ता प्रत्येक पत्ते में 10 टेबलेट कुल 100 नग कीमती 780 रुपये जप्त किया गया.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को दी. पुलिस ने मामले में धारा 21-NAR के तहत कार्रवाई की है.


अन्य सम्बंधित खबरें