news-details

बसना : एक नाबालिग सहित 3 के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज

बसना थाना क्षेत्र के ग्राम छांदनपुर में मारपीट के आरोप में एक नाबालिग सहित तीन के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

ग्राम छांदनपुर निवासी रोहित बरिहा ने पुलिस को बताया कि वे तीन भाई हैं. रोहित सबसे छोटा है. बड़ा भाई छांदनपुर बस्ती में रहता है. रोहित और उसका मंझला भाई रोड़ किनारे मकान में रहते हैं. अलग-अलग कमाते खाते हैं.

रोहित का आरोप है कि 29 अगस्त 2025 को शाम करीब 7 बजे उसका मंझला भाई गजेन्द्र बरिहा एवं उसका 15 वर्षीय नाबालिग बेटा आये और पिताजी त्रिलोचन बरिहा के साथ क्यों झगड़ा विवाद करता है कहकर दोनों गजेन्द्र बरिहा एवं उसके बेटे ने जान से मारने की धमकी देते हुए झगड़ा-विवाद किये.


गजेन्द्र बरिहा अपने पास रखे डण्डा से रोहित के साथ मारपीट किया तथा उसका बेटा हाथ मुक्का से मारपीट किया करने लगा. घटना को देखकर रोहित की पत्नी रूखो बरिहा बीच बचाव करने आयी तो उसके साथ रोहित के पिता ‍त्रिलोचन बरिहा गाली गलौच कर धक्का दे दिया, जिससे उसे चोट आई है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी त्रिलोचन बरिहा, गजेन्द्र बरिहा और 15 वर्षीय नाबालिग बालक के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें