news-details

सांकरा : बाइक ने दुकानदार को मारी टक्कर

सांकरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरिया में किराना दुकान से निकलकर नास्ता करने जा रहे दुकानदार को बाइक सवार ने लापरवाही पूर्वक चलाकर ठोकर मार दी. हादसे में उसे चोट लगी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

जितेन्द्र कुमार सेठ पिता निरंजन लाल सेठ उम्र 45 साल निवासी गौरिया ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को सुबह करीब 08:15 बजे वह अपने किराना दुकान को बंद करके नास्ता करने घर जा रहा था. 

उसी समय सामने की ओर से आ रही गांव का ही मोटर सायकल चालक दरस राम केवट अपने मोटर सायकल के पीछे सीट में लकड़ी का पाटा बांधकर ले जा रहा था और मोटर सायकल को तेजी व लापरवाही पूर्वक चलाकर जीतेन्द्र को ठोकर मार दिया, जिससे उसे चोट लगी है.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी बाइक चालक दरस राम केंवट के खिलाफ धारा 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें