
बसना : सामुदायिक सहभागिता की अनूठी मिशाल, पालकों ने स्कूल के लिए बेंच खरीदने किया सहयोग
बसना विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला पठियापाली में 6 अगस्त को पालकों की मेगा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में कक्षा तीसरी से पाँचवी तक के छात्रों की बैठक व्यवस्था के लिए लोहे की बेंच टेबल खरीदने पर पालकों द्वारा चर्चा पश्चात सहमति बनी और प्रत्येक पालकों से कम से कम 500 रुपए प्रति छात्र सहयोग करने का प्रस्ताव पास हुआ। 30 पालकों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया, जिससे बच्चों के लिए लोहे का बेंच बनवाया गया, कलर किया गया.
आज बच्चे प्रफुल्लित होकर बेंच टेबल में आराम से बैठकर अध्ययन कार्य कर रहे है. विद्यालय का नजारा भी पहले से बेहतर सुन्दर प्रतीत होने लगा है. पालकों के द्वारा की गई इस पहल ने सामुदायिक सहभागिता की एक अनूठी मिसाल पेश की है. सहयोग करने वाले समस्त पालकों का प्रधान पाठक सरिता प्रधान ने धन्यवाद दिया.
सहयोगकर्ता में प्रमुख रूप से नीलंबर, प्रेमबाई, संपत, मुकेश, महेशराम, भानुमती, पीतांबर, सुशीला, राजेश्वरी, दीपांजलि, राजमोती, बृंदावन, सुनीता, प्रवीण, राजकुमारी, अनिता, नरेंद्र, अनुज, घनश्याम, रुकनी, नलिनी, भवानी, राजू, बनिता, चेतन, ममता आदि है।
उक्त जानकारी प्रधान पाठक सरिता प्रधान ने दी.