news-details

महासमुंद : ऑटो की ठोकर से बाइक सवार युवक घायल

महासमुंद : परकोल रोड महावीर पार्क के सामने सड़क हादसे में बाइक सवार युवक घायल हो गया. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

वार्ड 03 अयोध्या नगर, महासमुंद निवासी कृष्णकुमार शर्मा का बेटा लकेश्वर प्रसाद शर्मा उम्र 28 साल 28 अगस्त को शाम करीब 04:15 घर से मोटर सायकल बजाज पल्स र RS200 क्रमांक CG 06 GZ 3609 में अपने दोस्त के पास निजी काम से रमनटोला गया था. काम खत्म करके वापस घर अयोध्या नगर आ रहा था. 

इसी दौरान परकोल रोड महावीर पार्क के सामने बरोंडा चौंक महासमुंद से परकोल की तरफ जा रही बिना नंबर का इलेक्ट्रीक ऑटो का चालक हरिशंकर साहू निवासी कौंदकेरा ने अपने वाहन को तेज गति, लापरवाही पूर्वक एवं खतरनाक ढंग चलाते हुये सामने से ठोकर मार दिया.
हादसे में घायल लकेश्वर को उसके दोस्त मनमोहन ध्रुव, हिमांचल ध्रुव एवं कमलेश भट्ट ईलाज के लिये चोपडा अस्पताल महासमुंद लेकर गए.

मामले में पुलिस ने आरोपी हरिशंकर साहू निवासी कौंदकेरा के खिलाफ 184-MOT, 125(a)-BNS, 281-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें