news-details

महासमुंद : मुख्य कार्यपालन अधिकारी नंदनवार ने कमार बस्ती में चौपाल लगाकर सुनी समस्याएं

प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत नंदनवार आज ग्राम पंचायत भीमखोज के आश्रित ग्राम जोरातराई (कमार बस्ती) तथा खल्लारी पहुँचे। यहाँ उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन, बिहान, प्रधानमंत्री आवास योजना, निर्माण कार्य, मनरेगा एवं अन्य योजनाओं की जानकारी ली और स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर सीधी चर्चा की। चौपाल में उन्होंने ग्रामीणों से योजनाओं के लाभ, समस्याओं एवं सुझावों पर विचार-विमर्श किया और अधिकारियों को जनहित में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। 

उन्हांंने यहां बन रहे बहुउद्देशीय केन्द्र का भी निरीक्षण किया और जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इस केन्द्र में कमार परिवारों के लिए एक ही छत के नीचे स्कूल, आंगनवाड़ी, प्रशिक्षण, स्वास्थ्य आदि की सुविधाएं मुहैय्या कराई जाएगी। इस अवसर पर जनपद सीईओ श्री मंडावी, एवं ग्रामीण कमार परिवार मौजूद थे।

नंदनवार ने कहा कि शासन की योजनाएं सीधे आमजन तक पहुँचें, यही प्राथमिकता है। इसलिए सभी अधिकारी एवं मैदानी अमला योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता और पारदर्शिता बरतें, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

खल्लारी में उन्होंने आवास योजना एवं मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।

नंदनवार ने ग्रामों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कार्यरत स्व-सहायता समूहों  से भी चर्चा की और उनके आर्थिक सशक्तिकरण तथा आजीविका संवर्धन की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने महिलाओं को बेहतर बाजार उपलब्ध कराने और उत्पादों की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


अन्य सम्बंधित खबरें