
CG : तालाब में डूबने से CSVTU के डिप्टी-रजिस्ट्रार की मौत, पानी में उतरे थे फूल तोड़ने
दुर्ग। भिलाई के सीएसवीटीयू (छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय) के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. भास्कर चंद्राकर की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वो फूल तोड़ने तालाब में उतरे थे। लेकिन बाहर नहीं निकल सके। जबकि उनको तैरना भी आता था।
यह घटना उतई थाना क्षेत्र पतोरा गांव स्थित तालाब की है। ग्रामीणों ने बताया कि प्रोफेसर कमल का फूल तोड़ने अंदर गए थे। लेकिन कमल की शाखाओं में उनका पैर फंस गया। इसकी वजह से वो वापस नहीं निकल सके।
इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला और पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उन्हें सेक्टर-9 ले जाने की सलाह दी। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मकान निर्माण काम देखने निकले थे
जानकारी के अनुसार, ड्यूटी खत्म होने के बाद वे मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) के साथ उतई प्लॉट देखने गए थे, जहां मकान निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान रास्ते में तालाब में कमल का फूल देखकर उसे तोड़ने के लिए कार से उतरे थे।
साथ में मौजूद सीएफओ को बताया कि उन्हें तैरना आता है, वे कमल का फूल तोड़कर बाहर आ जाएंगे। लेकिन वे कमल की शाखाओं में उलझकर रह गए और वापस नहीं निकल सके।
कुलसचिव ने की घटना की पुष्टि
सीएसीवीटीयू के कुलसचिव डॉ. अंकित अरोरा ने इस घटना पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय बंद होने के बाद वे सीएफओ के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर गए थे। लेकिन कमल फूल तोड़ने तालाब में उतरने के बाद वो तालाब से वापस नहीं निकल सके।
4 सालों से सीएसवीटीयू में थे पदस्थ
बता दें कि मूल रूप से रायपुर निवासी और करीब 36 वर्षीय डॉ. चंद्राकर की पदस्थापना शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय जगदलपुर में थी। वे पिछले चार साल से प्रतिनियुक्ति पर सीएसवीटीयू भिलाई में डिप्टी रजिस्ट्रार पद पर कार्यरत थे।