
महासमुंद : कोमल सिंह दीवान को मिला श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान
शासकीय प्राथमिक शाला रामसागरपारा (संकुल पटेवा) में पदस्थ शिक्षक कोमल सिंह दीवान को शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर श्रेष्ठ शिक्षक का 4 सितम्बर 2025 को सम्मान प्राप्त हुआ । स्कूल शिक्षा विभाग महासमुंद के तरफ से रजत जयंती समारोह के अवसर पर विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यक्रम के बीच में शिक्षा पदाधिकारी लीलाधर सिन्हा एवं बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा के द्वारा शिक्षक कोमल सिंह दीवान को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी गई।
ज्ञात हो की दीवान सिंह शिक्षक होने के साथ-साथ मशहूर गायक भी है । इन्होने कई इवेंट्स में अपना ऑनलाइन आवाज़ का जादू बिखेरा है । इस अवसर पर शिक्षकों ने अपने अनुभवों को साझा किया और उपलब्धियां भी गिनाईं। उल्लेखनीय है की प्रतिवर्ष 5 सितम्बर 2025 को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस मनाया जाता है और इस वर्ष डॉ सर्वपल्ली के जन्मदिवस के पूर्व संध्या पर शिक्षको का सम्मान किया गया । सम्मानित होने पर नोडल अधिकारी समीर चंद प्रधान, विद्यार्थी, संकुल समन्यवक राजू देवांगन, शिक्षकों, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहन यादव, उपाध्यक्ष कमल ध्रुव व अन्य सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है ।