news-details

महासमुंद के 2 कैडेट्स का थल सेना शिविर दिल्लीं में हुआ चयन

महासमुंद : शासकीय महाप्रभु॒ वल्लिभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद के 27 सीजी बटालियन एनसीसी के दो कैडेट्स का चयन थल सेना शिविर दिल्लीे में हुआ है. चयनित कैडेट्स सीक्यूएमएस नैवेद्य कुमार और सार्जेंट जागृति दीवान ने प्रारंभ में बिलासपुर में लगभग 20 दिनों तक चली दो शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई.

इसके बाद ये कैडेट्स लखोली आरंग के लिए चयनित हुए. वहां टीएससी 3, आई जी सी, डिकैट 1 और डिकैट 2 में बेहतर प्रदर्शन किया. इसके पश्चात इन कैडेट्स का ऑल इंडिया थल सेना शिविर नई दिल्ली के लिए चयन हुआ. अभी ये कैडेट्स दिल्ली् में अपने महाविद्यालय सहित महासमुंद
ज़िले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

उनकी इस उपलब्धि पर बटालियन से कमांडिंग ऑफिसर, एडम ऑफिसर, महाविद्यालय की प्राचार्य करुणा दूबे, एनसीसी ऑफिसर लेफ़िटनेंट प्रदीप कन्हेर, डॉ. रीता पांडेय सहित अन्य ने हर्ष व्यक्त किया.


अन्य सम्बंधित खबरें