
महासमुंद : शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले के 25 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा, महासमुंद द्वारा जिले के 25 उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया।
जिला पंचायत के सभा कक्ष में आज सम्मान समारोह में जिले के प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों से चयनित शिक्षकों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बसना विधायक संपत अग्रवाल थे। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री पूनम चंद्राकर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भीखम ठाकुर, नगर पालिका परिषद महासमुंद उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, समाजसेवी संदीप दीवान एवं महेंद्र सिक्का सहित अनेक गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथिअग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज का यह आयोजन केवल सम्मान समारोह नहीं है, बल्कि यह उन शिक्षकों को नमन है, जिन्होंने अपनी मेहनत, लगन और निष्ठा से आने वाली पीढ़ियों का भविष्य गढ़ा है। यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे शिक्षक समाज का सम्मान है।"
अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि “शिक्षक समाज की रीढ़ हैं। गुरु केवल पढ़ाते नहीं, वे जीवन गढ़ते हैं। डॉक्टर, इंजीनियर, प्रशासक — हर पद पर पहुँचने वाला व्यक्ति अपने गुरु की देन है।”
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में विकासखंड महासमुंद से जितेंद्र कुमार साहू, मन्नू लाल चौधरी, सुनीता बंजारे, रश्मि पटेल एवं पुष्पा साहू, विकासखंड बागबाहरा से दीपा महार, हेमचंद्र चौधरी, पूरी हरपाल, मनोज साहू एवं अनिल कुमार चक्रधारी विकासखंड पिथौरा से जय राम पटेल, अभिनंदन नाग, भोजराज प्रधान, राजेश प्रधान एवं क्रांतिपाल मण्डल।
विकासखंड बसना से उग्रसेन पटेल, अरुण कुमार निषाद, अनिता चौधरी, विरेन्द्र कुमार भोई एवं प्रेमानंद भोई विकासखंड सरायपाली से : पुष्पा पारेश्वर, दया सागर नायक, ज्योति कुमार ठेठवार, अशोक कुमार साहू एवं दिलीप नायक शामिल है।
इस अवसर पर बधाई देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी विजय कुमार लहरे एवं जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा ने कहा कि इस सम्मान का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करना है, ताकि अन्य शिक्षक भी प्रेरणा लेकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में योगदान दें।
कार्यक्रम का संचालन एपीसी संपा बोस एवं बीआरसीसी महासमुंद जागेश्वर सिन्हा ने किया तथा आभार प्रदर्शन एपीसी विद्या साहू ने किया।