
फर्जी सिम और चोरी के मोबाइल चलाने पर संचार साथी पोर्टल से होगी कार्रवाई
अगर आप चोरी का फोन इस्तेमाल कर रहे हैं या फर्जी दस्तावेजों से ली गई सिम चला रहे हैं तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि अब यह अपराध माना जाएगा। इसके लिए 3 साल तक की सजा या 50 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। दूरसंचार विभाग, पूर्व लखनऊ की बैठक में लोगों को जागरूक किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि "संचार साथी" पोर्टल/ऐप के जरिए नागरिक अवैध मोबाइल कनेक्शन, स्पैम कॉल और फर्जी सिम की शिकायत आसानी से दर्ज करा सकते हैं। इस पहल का उद्देश्य टेलीकॉम सेक्टर में पारदर्शिता बढ़ाना और यूजर्स को सुरक्षित संचार सुविधा उपलब्ध कराना है।
अन्य सम्बंधित खबरें