
GST स्लैब में बदलाव से बढ़ेंगे IPL टिकट के दाम, 500, 1000 वाला टिकट अब इतने में
डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग भारत ही नहीं दुनिया की सबसे महंगा टी20 क्रिकेट लीग है. इसके चाहने वाले लाखों-करोड़ों लोग हैं. जब भी आईपीएल का सीजन होता है तो स्टेडियम फैंस से खचा-खच भरे रहते हैं. हर मैच के लिए टिकट की मारमारी रहती है. इस बीच फैंस के लिए झटका देने वाली खबर आई है. अब आईपीएल मैच देखना महंगा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 4 सितंबर को हुई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में IPL के टिकट पर 40 पर्सेंट जीएसटी लगाने का फैसला किया गया, पहले ये 28 पर्सेंट था.
सरल भाषा में समझें तो अब तक आईपीएल के टिकट पर 28 फीसदी जीएसटी लगता था. मान लीजिए अगर कोई टिकट 1 हजार रुपए की है तो वो 1280 रुपए में मिलती थी, लेकिन अब नई दर लागू होने के बाद इसी टिकट पर 40 फीसदी जीएसटी लगेगा. मतलब ये टिकट अब सीधा 1400 रुपए की हो जाएगी.
नए दरें लागू होने के बाद इस तरह बढ़ेंगी टिकट की कीमतें
500 रुपये का टिकट जो पहले 640 रुपए का आता था वो अब 700 रुपए का मिलेगा.
1,000 रुपये का टिकट पहले 1280 में आता था, जो अब 1400 का मिलेगा.
2,000 रुपये का टिकट पहले 2560 रुपए में पड़ता था, जो अब 2800 का हो जाएगा.
समान्य मैचों के टिकटों पर 18 फीसदी ही रहेगा जीएसटी
एक तरफ जहां आईपीएल जैसे प्रीमियम लीगों पर 40% की दर का असर होगा वहीं सामान्य क्रिकेट मैचों के टिकट पर 18% जीएसटी ही रहेगा, जितना पहले लगता था. अगर कोई मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट है (जैसे राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल) और उसके टिकट की कीमत 500 रुपये तक है, तो उस पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा. अगर टिकट 500 रुपये से ज्यादा का है, तो उस पर पहले की तरह 18% जीएसटी लागू होगा.
ऑनलाइन गेमिंग पर भी अब 40% टैक्स लगेगा
जीएसटी परिषद ने सट्टेबाजी, जुए, लॉटरी, घुड़दौड़ और ऑनलाइन गेमिंग पर भी अब 40% टैक्स लगाने का फैसला किया है. ऐसा होने से इन क्षेत्रों के कारोबार पर असर होगा, जबकि सरकार को इससे ज्यादा टैक्स मिलेगा.