
CG : एसईसीएल दीपिका खदान के क्वार्टर में संदिग्ध अवस्था में पकड़ाए 2 युवक और 2 युवतियां
कोरबा। जिले के एसईसीएल दीपिका के एक क्वार्टर में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिलने पर जब सुरक्षाकर्मियों ने क्वार्टर में छापा मारा तो वहां दो युवक दो युवतियों के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए। पता चला है कि बंद क्वार्टर का ताला तोड़कर अंदर घुसे थे। इन्हें पकड़कर जमकर खातिरदारी की गई तो युवतियों ने बताया कि वह उनके बॉयफ्रेंड है उनके बुलाने पर ही वह यहां आई है।
ध्यान रहे दीपिका के खाली क्वार्टर का जमकर सौदा किया जाता है। पैसे लेकर किसी को भी वहां रहने की अघोषित अनुमति दे दी जाती है। इसी की आड़ मैं कई लोग खुद ही ताला तोड़कर अंदर घुसकर आराम से यहां निवास कर रहे हैं। खैर पकड़े गए लड़के लड़कियों से पूछताछ के बाद पता चलेगा कि वह यहां कब से इस तरह की हरकत कर रहे हैं और उन्हें किसकी किसकी शह मिली हुई है।
अन्य सम्बंधित खबरें