
महासमुंद : महिला ने जेठ के लड़कों के खिलाफ दर्ज करायी मारपीट की शिकायत
महासमुंद थाने में एक महिला ने अपने जेठ के लड़कों के खिलाफ मारपीट के आरोप में शिकायत दर्ज करायी है.
वार्ड न0 16 भाठापारा बम्ह नी निवासी पीड़िता रमशीला बाई यादव ने आरोप लगाया है कि 01 सितम्बर 2025 को दोपहर करीब 01:30 बजे उसके जेठ स्व. हिरा लाल यादव के लड़के खिलावन यादव, कमल यादव, मनोज यादव घर के सामने आये और अश्लील गाली गलौच कर रहे थे.
रमशीला बाई ने गाली गलौज करने से मना किया तो तीनों एकराय होकर पुरानी रंजीश की बात को लेकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ मुक्का से मारपीट किये.
मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी खिलावन यादव, कमल यादव और मनोज यादव के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.
अन्य सम्बंधित खबरें