
बसना : मारपीट कर लूटपाट करने वाले एक नाबालिग सहित 4 गिरफ्तार
बसना पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाइक सवार आरोपियों ने मारपीट कर मोबाइल और पैसे लुट लिए थे.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 30 अगस्त को बनवारी लाल नंद ने थाने में शिकायत दर्ज करायी कि वह अपने भाई डिग्रीलाल नंद के घर बसना गया था. शाम करीबन 06:30 बजे हाई स्कूल बसना की तरफ से टहलकर अपने भाई के घर वापस जा रहा था. इसी दौरान नायकपारा बसना में लक्ष्मी किराना स्टोर्स के पास एक पल्सर क्रमांक सीजी 06 एचए 1590 में चार लड़के ओमप्रकाश उर्फ राजा सोनवानी पिता संतोष सोनवानी उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्रमांक 06 बसना, सुरज यादव पिता विजय यादव उम्र 21 साल निवासी वार्ड नम्बर 02 बसना महासमुन्द, हरीश उर्फ सोनु ओगरे पिता स्व० अशोक ओगरे उम्र 18 साल निवासी वार्ड 02 बसना और नाबालिग बालक आये और गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे. राजा सोनवानी बनवारी का कॉलर पकड लिया. चारों बोलने लगे अपने पास क्या क्या रखा है निकाल नहीं तो मार देंगे.
सुरज यादव शर्ट के सामने जेब में रखे मोबाईल को लुट लिया व राजा सोनवानी पेट के जेब में रखे 3000 रू को निकाल लिया. बनवारी द्वारा मना करने पर वे लोग मारने की धमकी देते हुये भाग गये.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया और विवेचना में जुट गए.
विवेचना के दौरान पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नामजद आरोपियों की पता तलाश कर हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. आरोपियों ने जुर्म कबूल किया. आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसायकल, एक नग मोबाईल एवं नगदी 1200 रूपये को जप्त किया गया.