news-details

IBPS RRB Recruitment 2025, 13,217 पदों पर बंपर भर्ती

Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) ने RRB XIV Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस बार कुल 13,217 पदों पर भर्ती होने वाली है, जिसमें Office Assistant (Multipurpose), Officer Scale-I, II और III शामिल हैं। ये आवेदन प्रक्रिया 1 सितंबर से लेकर 21 सितंबर तक चलने वाली है।

मुख्य जानकारी

कुल पद – 13,217

पद का नाम – Office Assistant, Officer Scale-I, II, III

आवेदन शुरू – 1 सितंबर 2025

आखिरी तारीख – 21 सितंबर 2025 (रात 11:59 तक)

एग्जाम तिथि – प्रीलिम्स (Nov–Dec 2025), मेन्स (Dec 2025–Feb 2026)

योग्यता – ग्रेजुएशन + संबंधित अनुभव/डिग्री (पद अनुसार)

आयु सीमा – 18 से 40 वर्ष (पद अनुसार)

सैलरी (अनुमानित) – ₹30,000 से ₹65,000 तक

चयन प्रक्रिया – प्रीलिम्स, मेन्स, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

आवेदन शुल्क

Gen/OBC/EWS – ₹850

SC/ST/PH/ESM – ₹175

रीक्षा पैटर्न

प्रीलिम्स – रीजनिंग (40Q), क्वांट (40Q), समय 45 मिनट

मेन्स – रीजनिंग, क्वांट, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर, हिंदी/अंग्रेज़ी

आवेदन प्रक्रिया कैसे करें

जो उम्मीदवार इस बैंकिंग वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट यानी में जाकर आवेदन प्रक्रिया शुरू करना होगा। उम्मीदवार ध्यान रखें की आवेदन प्रक्रिया 21 सितंबर 2025 तक कर सकते हो।


अन्य सम्बंधित खबरें