
पटेवा : मारपीट करने के आरोप में 3 पर मामला दर्ज
पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम पचरी में मारपीट करने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
वार्ड नंबर 22 सुभाष नगर महासमुंद निवासी खिलेश्वार रात्रे ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वह जय हनुमान एग्रोसीड्स प्रा.लि. कंपनी में क्वालिटी इंचार्ज के पद पर कार्यरत है. खिलेश्वनर 31 अगस्त 2025 को दोपहर करीबन 12 बजे ग्राम पचरी निवासी हिरमदास महिलांग को उसके नाती के साथ ग्राम पचरी छोड़ने आया था.
तभी दोपहर करीबन 02:50 बजे हिरमदास का लड़का आत्माराम महिलांग, थलेश महिलांग एवं भोजराज महिलांग अपने पिता हिरमदास महिलांग को बिना बताए घर से कहीं चले गये थे कहकर वाद विवाद लड़ाई झगड़ा करने लगे, जिसे खिलेश्वलर द्वारा बीच बचाव करने पर तुम कौन होते हो हमारे घर के मामले में बोलने वाले कहकर आत्माराम महिलांग, थलेश महिलांग एवं भोजराज महिलांग एक होकर अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये तथा आत्माराम महिलांग द्वारा अपने हाथ में पहने कड़ा से सिर में मारपीट कर घर के आसपास दिखोगे तो जान से मार देंगे कहकर धमकी दिए. मारपीट से चोट लगी है. घटना को गोसाई दास रात्रे, रामेश्वर रात्रे देखे सुने व बीच बचाव किये.
मामले में पुलिस ने आरोपी आत्माराम महिलांग, थलेश महिलांग और भोजराज महिलांग के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.