news-details

कोमाखान : किसान की ट्रैक्टर चोरी, केस दर्ज

कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्सीपार से किसान की ट्रैक्टर चोरी की खबर सामने आई है. मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

खुर्सीपार निवासी उमाशंकर महिलांग ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि वर्ष 2023 में उसके भाई कलमेश महिलांग के नाम से ट्रेक्टर नं. CG 06 GX 3120 है, जिसे 6लाख 50 हजार रुपये में खरीदे थे व विगत दो वर्षों से संयुक्त रूप से खेती कर रहे थे.

29 अगस्त 2025 को घर के बाहर खड़ी किये थे और खाना खाकर सो गये. सुबह 5 बजे उठकर देखे तो गली में ट्रेक्टर नहीं था. आसपास पतासाजी के बाद भी कहीं नहीं मिला.

पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें