news-details

अब सेविंग अकाउंट से भी होगा निवेश! जियो पेमेंट्स बैंक लाया नया ‘Savings Pro’ फीचर

अभी तक लोग सेविंग अकाउंट को सिर्फ पैसे रखने और थोड़ा-बहुत ब्याज कमाने का जरिया मानते थे। लेकिन अब जियो पेमेंट्स बैंक (Jio Payments Bank) एक ऐसा फीचर ला रहा है जिससे आपका सेविंग अकाउंट भी निवेश का साधन बन जाएगा।

क्या है नया फीचर?

जियो पेमेंट्स बैंक का नया प्रोडक्ट ‘Savings Pro’ आपके सेविंग अकाउंट में पड़े फालतू पैसों को अपने आप ओवरनाइट म्युचुअल फंड में लगा देगा।

इसका फायदा ये होगा कि –

बैंक के 2.5% वाले ब्याज की बजाय आपको करीब 5-6% तक रिटर्न मिलेगा।

पैसे सुरक्षित रहेंगे और अगले ही दिन निकालने की सुविधा रहेगी।

आपको खुद से कोई झंझट नहीं करना पड़ेगा, सब ऑटोमैटिक होगा।

कंपनी ने AGM में किया ऐलान

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एमडी और सीईओ हितेश सेठिया ने बताया कि “Savings Pro” जल्द ही लॉन्च होगा। इसके बाद ग्राहकों को साधारण सेविंग अकाउंट से कहीं ज्यादा फायदा मिलेगा।

क्यों है ये खास?

भारत में ज्यादातर लोग अपना पैसा सेविंग अकाउंट में ही रखते हैं। लेकिन यहां ब्याज इतना कम मिलता है कि महंगाई के हिसाब से कोई फायदा नहीं होता।

अभी जियो पेमेंट्स बैंक सिर्फ 2.5% ब्याज दे रहा है।

वहीं, ओवरनाइट म्युचुअल फंड्स 5%–6% रिटर्न देते हैं।

यानी अब अकाउंट में पड़ा बेकार पैसा भी आपके लिए कमाई का जरिया बन सकता है। यही वजह है कि ये फीचर बैंक के लाखों ग्राहकों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

क्या हैं ओवरनाइट म्युचुअल फंड ?

ये एक तरह के शॉर्ट टर्म डेट फंड होते हैं।

इसमें पैसा सिर्फ एक दिन के लिए निवेश किया जाता है।

रिस्क बहुत कम होता है और पैसा अगले दिन निकाल सकते हैं।

इसे सबसे सुरक्षित म्युचुअल फंड माना जाता है।

Disclaimer

निवेश करने से पहले एक बार फिर से जांच कर ले, इसके बारे में और एक फाइनेंशियल एडवाइजर की एडवाइस के बाद ही यह निवेश करने का डिसीजन ले।


अन्य सम्बंधित खबरें