
महासमुंद : छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में प्रतियोगिता का आयोजन
छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना वर्ष के उपलक्ष्य में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम आदर्श महाविद्यालय, महासमुंद में आज विविध आयोजनों की श्रृंखला में प्रश्नोत्तरी एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने न केवल ज्ञान में प्रतिस्पर्धा की, बल्कि छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और विकास यात्रा को रंगों में ढालकर प्रस्तुत भी किया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन अर्चन से हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय संस्था प्रमुख प्राचार्य प्रो. (डॉ.) अनुसुइया अग्रवाल डी. लिट् ने की। कार्यक्रम के संयोजक के रूप में वरिष्ठ प्राध्यापक (हिंदी) प्रतिमा चंद्राकर जी रही। स्वागत उद्बोधन की कड़ी में प्राचार्य डॉ. अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ रजत जयंती को एक ऐतिहासिक अवसर बताते हुए कहा: छत्तीसगढ़ केवल एक भौगोलिक क्षेत्र नहीं, बल्कि एक जीवंत संस्कृति, परंपरा और पहचान का प्रतीक है। यह राज्य अपनी प्राकृतिक संपदा, लोक कला, जनजातीय संस्कृति और मेहनती लोगों के लिए जाना जाता है। आज की युवा पीढ़ी को चाहिए कि वे अपने राज्य के इतिहास को जानें, गर्व करें और इसके उज्ज्वल भविष्य में सक्रिय भागीदार बनें।
उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ज्ञान प्रतियोगिताएं और रचनात्मक गतिविधियाँ केवल बौद्धिक विकास ही नहीं, बल्कि आत्म-विश्वास और समाज से जुड़ाव का भी माध्यम हैं। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्रों से छत्तीसगढ़ के इतिहास, भूगोल, संस्कृति, राजनीति और प्रमुख उपलब्धियों से जुड़े अनेक प्रश्न पूछे गए। इस दौरान छात्रों ने अपनी तीव्र बुद्धि और राज्य के प्रति समझदारी का प्रदर्शन किया।
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तीन ग्रुप में हुई इसमें भाग लेने वाले छात्र बीएससी तृतीय वर्ष से मानसी छत्री,अदिति, माहेनूर खान, बीए तृतीय वर्ष से तोषिका, हेमलता, विजयलक्ष्मी, बीएससी द्वितीय वर्ष से चिराग साहू, फरजाना कुरैशी, ट्विंकल साहू, अंजलि, शिवानी दवे, सृष्टि रहीं।
पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों ने अद्भुत रचनात्मकता का प्रदर्शन किया। चित्रों और नारों के माध्यम से राज्य की सांस्कृतिक धरोहर, जनजातीय जीवन, प्राकृतिक संसाधन और विकास की झलकियां प्रस्तुत की गईं। कई छात्रों ने “नवा छत्तीसगढ़” की परिकल्पना को भी अपने पोस्टर के माध्यम से जीवंत किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र तोषिका बी. ए. तृतीय वर्ष, ऋतु साहू बी. ए. तृतीय वर्ष, श्रद्धा साहू बी. एस. सी. तृतीय वर्ष रहीं जिन्होंने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन हरिशंकरनाथ अतिथि व्याख्याता राजनीति विज्ञान ने किया ।
कार्यक्रम प्रभारी के रूप में अतिथि व्याख्याता संजय कुमार, मुकेश सिन्हा, माधुरी दीवान एवं खुशबू ग्रंथपाल कार्यक्रम प्रभारी रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर रवि देवांगन अर्थशास्त्र, अतिथि व्याख्याता - आलोक हिरवानी, डॉ. ग्लेडिस मैथ्यू, चित्रेश बरेठ, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।