news-details

CG : शनिवार को स्कूल के समय में बदलाव, अब सुबह की पाली में ही लगेंगी क्लासेस

रायपुर। शनिवार को अब सुबह की पाली में ही स्कूल संचालित होगी। इस सबंध में स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले डीपीआई ने शिक्षा विभाग को सुबह की पाली में स्कूल संचालित करने का प्रस्ताव भेजा था। जिसके बाद अब आदेश जारी कर दिया गया है।



जारी आदेश के मुताबिक एक पाली वाले स्कूलों में सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक स्कूल संचालित होगी। जबकि दो पाली वाले स्कूलों में प्राथमिक और माध्यमिक शाला 12 बजे से 4 बजे तक और हायर सेकेंडरी और हाईस्कूल सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होगी।


अन्य सम्बंधित खबरें