news-details

CG : आकाशीय बिजली गिरने से 17 वर्षीय किशोरी की मौत

रायपुर। अभनपुर। राजधानी रायपुर के अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के मुजगहन थाना अंतर्गत सिवनी गांव में बुधवार दोपहर अचानक बदले मौसम के बीच आकाशीय बिजली गिरने से एक 17 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब आधे घंटे तक तेज बारिश के साथ बिजली कड़की। इसी दौरान घर से बाहर निकली किशोरी पर आकाशीय बिजली गिर गई। परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें