
महासमुंद : रजत महोत्सव के अवसर पर श्रमवीर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
श्रम विभाग महासमुंद द्वारा रजत जयंती वर्ष के अवसर पर नया पारा वार्ड क्रमांक 06 शिव चौक महासमुंद में श्रमिको एवं वार्ड वासी हेतु श्रमवीर स्वास्थ्य शिविर एवं निःशुल्क श्रमिक पंजीयन, नवीनीकरण, योजना आवेदन शिविर का आयोजन किया गया। महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में श्रमिको एवं वार्ड वासी द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया एवं स्वास्थ्य एवं श्रम शिविर का लाभ लिया गया। आज के शिविर में 121 लोगों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया एवं निःशुल्क औषधियां प्रदाय की गई।
इसी प्रकार श्रम पंजीयन शिविर में 27 लोगों द्वारा नवीनीकरण, 11 लोगो का नया पंजीयन आवेदन किया गया व 3 लोगो का संशोधन आवेदन किया गया। इस अवसर पर शिविर स्थल पर वार्ड क्रमांक 06 की पार्षद सीता डौंडेकर, वार्ड क्रमांक 08 के पार्षद जरीना हाफिज कुरैशी व 07 के पार्षद मुश्ताक खान, वार्ड 04 के पार्षद राहुल आवड़े, मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत संचालित होने वाली यूनिट के अधिकारी डॉ. जी सी दीवान एवं धर्मेन्द्र भारद्वाज, स्वास्थ्य विभाग से आये हुए डॉ. शोभा शर्मा एवं सिस्टर किरन द्वारा सेवा दी गई व श्रम विभाग के जिला अधिकारी डी. एन पात्र एवं श्रम निरीक्षक मीनू नारायण सिंग व श्रम विभाग के कर्मचारी शिविर में मौजूद थे।