
गणेश उत्सव के जुलूस के दौरान हादसा, ट्रक ने 9 लोगों को कूचला
कर्नाटक के हासन जिले के आर्कलगुडू तालुक में गणेश उत्सव के जुलूस के दौरान एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। यह घटना तब घटी जब हजारों लोग गणेश प्रतिमा के साथ जुलूस में शामिल थे। उसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर तोड़कर जुलूस में शामिल लोगों के ऊपर चढ़ गया।
इस दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए। मृतकों में छह ग्रामीण और तीन इंजीनियरिंग छात्र शामिल हैं। मृतक परिवारों के लिए राज्य सरकार ने 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।
पीएम ने व्यक्त किया शोक...
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर्नाटक के हासन में हुई एक दुर्घटना में हुई जानमाल की हानि पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने शनिवार को प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।