news-details

महासमुंद : जिले में “पर्पल फेयर” का आयोजन 26 सितम्बर को

 समाज कल्याण विभाग द्वारा रजत जयंती महोत्सव एवं सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिले में दिव्यांगजनों, वरिष्ठजनों तथा विद्यालयीन एवं महाविद्यालयीन दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए विविध गतिविधियाँ संचालित होंगी।

इसी कड़ी में 26 सितम्बर 2025 को स्थानीय डॉ. भीमराव अम्बेडकर मांगलिक भवन, खैरा महासमुंद में जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग एवं सी.आर.सी. राजनांदगांव संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में “पर्पल फेयर” (दिव्यांगजनों हेतु, दिव्यांगजनों द्वारा) का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले के माध्यम से दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन करने, कौशल विकास के अवसर प्राप्त करने एवं विभिन्न हितधारकों से जुड़ने के लिए एक समावेशी मंच प्रदान किया जाएगा, ताकि उनके सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिल सके।

पर्पल फेयर में दिव्यांगजनों हेतु रोजगार मेला, सहायक उपकरणों का वितरण, सरकारी योजनाओं एवं प्रकाशनों की प्रदर्शनी, दिव्यांग कला गैलरी, मनोरंजक खेल एवं गतिविधियाँ, संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी, भोजन स्टॉल, सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही दिव्यांगजनों के लिए, दिव्यांगजनों द्वारा गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

समाज कल्याण विभाग की उप संचालक संगीता सिंह ने जिले के अधिक से अधिक दिव्यांगजन, वरिष्ठजन एवं स्कूली/महाविद्यालयीन दिव्यांग छात्र-छात्राओं से इस आयोजन में शामिल होकर इसे सफल बनाने की अपील की है।


अन्य सम्बंधित खबरें