
दूध होगा सस्ता, अमूल और मदर डेयरी ने दाम घटाने की घोषणा की
GST काउंसिल ने 22 सितंबर से पैकेटबंद दूध पर लगने वाले 5% वस्तु एवं सेवा कर (GST) को पूरी तरह से समाप्त करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अमूल ने अपने दूध के दामों में कटौती करते हुए 1 किलोग्राम दूध पर 2 रुपये घटाने की घोषणा की है।
GST काउंसिल ने 22 सितंबर से पैकेटबंद दूध पर लगने वाले 5% वस्तु एवं सेवा कर (GST) को पूरी तरह से समाप्त करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद अमूल ने अपने दूध के दामों में कटौती करते हुए 1 किलोग्राम दूध पर 2 रुपये घटाने की घोषणा की है। इससे आम जनता को महंगाई से राहत मिलने की उम्मीद है. केंद्र सरकार के इस ऐतिहासिक निर्णय से देशभर के 10 करोड़ से अधिक डेयरी किसानों, सहकारी संस्थाओं और ग्रामीण उद्यमों को सीधा लाभ पहुंचेगा। सरकार का कहना है कि इस कदम से सहकारी क्षेत्र को मजबूती मिलेगी, उत्पाद अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे और किसानों की आमदनी में इजाफा होगा। साथ ही, यह निर्णय ग्रामीण उद्यमिता को भी बढ़ावा देगा।
दूध और पनीर (ब्रांडेड और बिना ब्रांड वाले) को अब पूरी तरह से जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। मक्खन और घी पर जीएसटी की दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई है। लोहे, स्टील और एल्युमिनियम से बने दूध के कनस्तरों पर भी अब केवल 5% जीएसटी लगेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए इस #NextGenGST रिफॉर्म का दुग्ध सहकारी क्षेत्र, विशेष रूप से अमूल जैसे प्रमुख ब्रांड, ने स्वागत किया है। यह कदम टिकाऊ खेती को बढ़ावा देने, किसान उत्पादक संगठनों (FPOs) को सशक्त बनाने और खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में सहकारी संस्थाओं को प्रोत्साहन देने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
मदर डेयरी ने 2 रुपये प्रति लीटर घटाए दूध के दाम
उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा की है। नए दाम 22 सितंबर से लागू होंगे। कंपनी का यह कदम हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों में किए गए संशोधन के बाद उठाया गया है, जिसके तहत कई जरूरी खाद्य पदार्थों को कर मुक्त कर दिया गया है या उन्हें कम कर स्लैब में रखा गया है।
मदर डेयरी ने बताया कि दूध के अलावा अन्य डेयरी उत्पाद जैसे पनीर, मक्खन, चीज और आइसक्रीम की कीमतें भी नए जीएसटी ढांचे के अनुरूप घटाई जाएंगी। इस महीने की शुरुआत में जीएसटी काउंसिल ने खाद्य उत्पादों पर कर दरों में बड़ी कटौती की थी। पहले 12 और 18 प्रतिशत वाले स्लैब में आने वाले कई उत्पादों को घटाकर अब 5 प्रतिशत या शून्य कर श्रेणी में कर दिया गया है। इसमें अल्ट्रा-हाई टेंपरेचर (UHT) दूध, पनीर, पराठा, चपाती, खाखरा और पिज्जा ब्रेड जैसे उत्पादों को पूरी तरह जीएसटी से छूट दी गई है। वहीं, पैकेज्ड चॉकलेट, सॉस, जूस और कॉफी पर अब केवल 5 प्रतिशत कर लगेगा।
मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक मनीष बंडलिश ने सरकार के फैसले का स्वागत किया। उन्होंने कहा, “हम केंद्र सरकार के जीएसटी दरों को घटाने के निर्णय की सराहना करते हैं। इससे उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। कम कर दरों से पैक्ड और वैल्यू-ऐडेड डेयरी उत्पादों की खपत बढ़ेगी, उपभोक्ताओं की सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण उत्पादों तक पहुंच मजबूत होगी और अधिक परिवार उचित मूल्य पर संपूर्ण डेयरी उत्पादों का आनंद ले सकेंगे।”
फिलहाल केवल मदर डेयरी ने दूध की कीमत घटाने का ऐलान किया है। अमूल जैसे अन्य प्रमुख ब्रांडों ने अभी तक ऐसा कदम नहीं उठाया है, लेकिन उद्योग जगत के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले हफ्तों में अन्य कंपनियां भी अपने दाम घटा सकती हैं।