
महासमुंद : नाली निर्माण के दौरान मारपीट; महिला ने सरपंच को मारे थप्पड़
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिरकोनी में सीसी रोड़ किनारे नाली निर्माण के दौरान एक महिला सहित तीन लोगों ने सरपंच के साथ मारपीट की, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ग्राम पंचायत बिरकोनी के सरपंच चंदन कुमार चन्द्राकर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उनके पंचायत के वार्ड क्रमांक 02 में सीसी रोड निर्माण हुआ है. पानी निकासी के लिये सीसी रोड के किनारे नाली का निर्माण विगत 03 दिन से चल रहा है. गांव के भेखलाल साहू जागेश्वर साहू एवं गीता साहू नाली निर्माण नहीं करने दे रहा थे.
16 सितम्बर 2025 को मजदूर नाली निर्माण करना शुरू किये तो तीनों उनसे गैती, फावडा को छीन रहे थे. सरपंच को इसकी सुचना मिली तो वह शाम करीब 04 बजे ग्रामीणों के साथ पवन साहू के घर के पास गया. वहां भीड लगी थी. सरपंच ने भेखलाल साहू, जागेश्वर साहू और गीता साहू को समझाया. तीनों नाली निर्माण हमारे घर के सामने नहीं होगा जो करना है कर लो कहकर काफी उतावले हो गए. भेखलाल साहू, जागेश्वर साहू सरपंच का कॉलर और हाथ पकडकर अश्लील गालियाँ देते हुये जान से खत्म करने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट किये. उसकी पत्नी ने अश्लील गालियाँ देकर सरपंच के बांये गाल को दो-तीन थप्पड मारी. तीनों ने सरपंच को तुम मेरे घर के सामने जबरन नाली खुदवाकर घर को गिरवाना चाहते हो कहा.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी भेखलाल साहू, जागेश्वर साहू और गीता साहू के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.