news-details

CG : पूर्व सीएम बघेल के बेटे के खिलाफ शराब घोटाला मामले में 7000 पन्नों का चालान पेश

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ ईडी ने रायपुर कोर्ट में 7 हजार से ज्यादा पन्नों का चालान पेश किया। यह चालान चैतन्य की गिरफ्तारी के 60 दिन पूरे होने के एक दिन पहले पेश किया गया है।

चार्जशीट पेश होने के साथ ही चैतन्य की न्यायिक हिरासत खत्म हो गई है और उन्हे कोर्ट में पेश किया गया। शराब घोटाला केस के बाद अब राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग भी चैतन्य की गिरफ्तारी की तैयारी मंय है। विशेष कोर्ट ने EOW के प्रोडक्शन वारंट पर सुनवाई की।

ED ने चैतन्य को मनी लॉन्ड्रिंग में आरोपी बनाया है। आरोप है कि घोटाले की रकम से उन्हें 16.70 करोड़ रुपए प्राप्त हुए, जिन्हें उन्होंने अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स में निवेश किया। EOW अब अपनी जांच शुरू करेगी और चैतन्य की विधिवत गिरफ्तारी कर पूछताछ करेगी।


अन्य सम्बंधित खबरें